किसी के दिल का दर्द किसने देखा है,
जिसने देखा है सिर्फ़ चेहरा देखा है,
दर्द तो तभी होता है..
जब कोई अपना ही हमको ना समझे,
गैरो के सामने तो हमने सिर्फ़ हसना सीखा है..
ये जो जिंदगी की किताब है,
ये किताब भी क्या किताब है,
इंसान जिल्द संवारने में व्यस्त है,
और पन्ने बिखरने को बेताब हैं...!!!!
पलकों मे कैद कुछ सपनें है,
कुछ अपने है और कुछ बेगाने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख़्यालों मे ..
कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है।
ऐ सागर! इतना नमक तुझमें किसने सँजोया होगा,
कोई तो है जो साहिल पर बैठकर सदियों तक रोया होगा!
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,
वो याद रह जाते है
एक हसरत थी कि उनके दिल में पनाह मिलेगी,
क्या पता था उनसे मोहब्बत की सज़ा मिलेगी,
न अपनों ने समझा न गैरों ने जाना,
क्या पता था मेरी तक़दीर ही मुझे बेवफा मिलेगी..
हम वो है जो आंखो में आंखे डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है..!!