तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा...

|

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.

More from Anjali Kushwaha

हमारे तो दामन मे काँटो के सिवा कुछ नहीं

हमारे तो दामन मे काँटो के सिवा कुछ नहीं,
आप तो फूलों के खरीदार नजर आते हो,
जहा मे कितने दोस्त मिले,
पर सबसे अच्छे तो आप नजर आते हो..

कागज की कश्ती से पार जाने की ना सोच

कागज की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
उड़ते हुए तूफानों को हाथ लगाने की ना सोच,
ये मोहब्बत बड़ी बेदर्द है इससे खेल ना कर,
मुनासिब हो जहाँ तक दिल बचाने की सोच।

वो मुझ तक आने की राह चाहता है

वो मुझ तक आने की राह चाहता है,
लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है,
खुद आते जाते मौसमों की तरह है,
और मेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता है।

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है,
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है,
काश तुम ये समझ सकते की,
चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..

कभी कभी क़िस्सी से ऐसा

कभी कभी क़िस्सी से ऐसा
रिश्ता बन जाता है
के हर चीज़ से पहले उसी का
ख़याल आता है!!

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो

दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,
चाहा है उसे मैंने चाहत से बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।