महफ़िल मैं हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया

महफ़िल मैं हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया...

|

महफ़िल मैं हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया,
तन्हाई मैं रोना एक राज़ बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर ना होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज़ बन गया.

More from Neha Singh

किसी अच्छे इंसान से अगर कभी कोई गलती हो जाये तो सहन कर लेनी चाहिये.....

क्योँकि

मोती अगर कभी कचरे में गिर भी जाये तो भी उसकी कीमत वो ही रहती हैं..!!

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सब को अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.

मोहब्बत में रह के जिनका ये इलन है की वो मज़े में है,
या तो वो फकीर है या फिर नशे में है..!!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है

वक्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाये ओर यार ना बदले

आपसे यह दूरी हमसे सही नही जाती

आपसे यह दूरी हमसे सही नही जाती,
जुदा होके आपसे हमसे रहा नही जाता,
अब तो वापस लौट आइए हमारे पास,
दिल का हाल अब लफ़्ज़ों में कहा नही जाता..!!

प्यार कहते है आशिकी कहते है

प्यार कहते है आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है..!!