यूँ न मुझे उलझाया करो पहेलीयां करके ,
नर्म सुर्ख होंठो को शब्दों का जाम दिया कीजिए !
यूँ न मुझे उलझाया करो पहेलीयां करके ,
नर्म सुर्ख होंठो को शब्दों का जाम दिया कीजिए !
तेरी खिलखिलाहटों को मैंने अपनी दुनियाँ बना लिया,
तू जो एक बार हँस दे तो मैं अपने सारे ग़म भूल जाऊँ,
सुनो ज़रा ऐ चाहने वालो सुजीत के पागल है वो लोग,
जो बेवजह उन्हें आशिक बेवफ़ा कहते है !
ये कैसी बेरुखी सी पैग़ाम है,
दर्द है सीने में और मरहूम भी नही,
ऐ नूर पीर पाक मेरे हुजूर ,
हज़रते सुजीत दिदार को तरस रहे है।
ये कैसी बेरुखी सी पैग़ाम है,
दर्द है सीने में और मरहूम भी नही,
ऐ नूर पीर पाक मेरे हुजूर ,
हज़रते सुजीत दिदार को तरस रहे है।