गम ना कर हम तेरी राह में नही आएँगे,
अगर आ भी गये तो तुझसे नज़रे नही मिलाएगें,
जब होगा तुझे अपनी ग़लती का एहसास,
तब तक हम किसी और के हो जाएँगे….
जब कोई इतना खास बन जाये,
उसके बारे में ही सोचना एहसास बन जाये,
तो मांग लेना खुदा से उसे ज़िन्दगी के लिए,
इससे पहले की वो किसी और की सांस बन जाये..!!
एक लहर सी उठ रही है मन मे मेरे
क्या दिल यह मेरा बेकरार है
क्या यह सिर्फ़ मेरे दिल की पुकार है
या शायद इसी का नाम प्यार है …
तुम्हारी याद के सहारे जिए जाते हैं
वरना हम तो कब के मर गए होते
जो जख्म दिल में नासूर बन गए
जख्म वो कब के भर गए होते।