जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना और,
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना.
बिखरे अरमानों के मोती हम पिरो न सके
तेरे याद में सारी रात हम सो न सके,
भीग न जाये आँसुओं में तस्वीर तेरी
बस यही सोच कर हम रात भर रो न सके.
बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो!
मंजिल को पाने की कसक रहने दो!
आप चाहे रहो नज़रों से दूर!
पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!
कुच्छ रिश्ते अज़ीब होते है,
तोड़े भी नही जाते जोड़े भी नही जाते......
कभी दिल तो कभी शम्मा जला के रोया,
तेरी याद को दिल से लगा के रोया,
रात की आगोश में जब सो गई सारी दुनिया,
ए सनम चाँद को तेरी तस्वीर बना के रोया.!
तारों मे अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों मे अकेला इंसान डगमगाता है,
कांटो से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि कांटो मे ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है